सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में स्काउट एंड गाइड की रानी लक्ष्मीबाई टीम की रेंजर्स को निपुण एवं राज्यपाल पुरस्कार सर्टिफिकेट प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह द्वारा प्रदान किए गए है। इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया कि स्काउट एंड गाइड का उद्देश्य समाज में सहभागिता कायम करना है और समाज को अच्छे नागरिक प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि समाज में प्रेम, दया, ममता, करुणा एवं सामाजिक सद्भाव की भावना स्थापित करना इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य होता है। रेंजर प्रभारी अन्जु शर्मा ने बताया कि निपुण सर्टिफिकेट और राज्य पुरस्कार सर्टिफिकेट प्राप्त करके रानी लक्ष्मीबाई टीम की रेंजर्स में एक नवीन उत्साह है और आगे राष्ट्रपति अवार्ड के फॉर्म भरने के लिए वे पूरे जोश के साथ तैयार हैं। इसके लिए वे पूरी तरह से मेहनत करेंगे। रानी लक्ष्मी बाई टीम की सभी रेंजर्स सामाजिक सहभागिता परोपकार और जल कल्याण की भावना से युक्त है। समय-समय पर वह अपनी सेवाएं नागरिकों को प्रदान करती आई है।