भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित ग्राहक सम्पर्क पहल कार्यक्रम में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने मुद्रा रथ, माईक्रो एटीएम एवं बैंक मित्र सुविधाओं सहित सक्रिय रूप से भागीदारी की।
जिला कलेक्टर एस.पी.सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी एवं नाबार्ड एजीएम अरूण दीक्षित द्वारा बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्टाॅल व मुद्रा रथ का अवलोकन किया गया। जिला कलेक्टर द्वारा मुद्रा रथ में लगे एटीएम से मौके पर ही नकद लेन देन किया गया। सभी के द्वारा बैंक द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की।
बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक आर.सी.बशेर ने बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया कि बैंक विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत समाज के प्रत्येक वर्ग को उसकी आवश्यकता के अनुसार वित्तीय सुविधा प्रदान करने के साथ भारत सरकार के सामाजिक उत्थान के कार्यक्रमों यथा सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान कर रहा है इसके लिए बैंक को राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किया गया है।