जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि जिले की पुलिस ने निवाई टोंक पुलिस की सहायता से बजरी से भरे डंपर को जब्त करने के दौरान पुलिस टीम को जान से मारने का प्रयास करने के मामले में डंपर, एक थार व एक बोलेरो गाड़ी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि उनके निर्देशन में एएसपी सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व राजवीर सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त शहर सवाई माधोपुर के निकटतम सुपरविजन में अवेध बजरी खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना चैथ का बरवाड़ा व थाना बौंली द्वारा 15 अप्रैल को ग्राम डेकवा के पास 8 लाईन हाईवे से एक अवैध बजरी से भरे हुए डंपर को जप्त किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस दौरान रेकी करने वाले एक थार व बोलेरो कार द्वारा बजरी के डंपर को छुड़ाने व पुलिस जाप्ता को मारने का प्रयास किया गया। इस पर थाना निवाई जिला टोंक की सहायता से आरोपियों बत्तीलाल पुत्र लल्लूराम गुर्जर निवासी हथडोली थाना बौंली, अफजल पुत्र अब्दुल मजीद निवासी बौंली एवं ओमप्रकाश पुत्र मोहनलाल गुर्जर निवासी हथडोली थाना बौंली को पकड़कर बजरी से भरे हुए डंपर, थार व बोलेरो को जप्त किया गया।
ये भी पढ़ें:- #Breaking #SawaiMadhopur “अवैध बजरी खनन के मामले में दो कांग्रेस नेताओं को किया गिरफ्तार”
अवैध बजरी खनन के मामले में दो कांग्रेस नेताओं को किया गिरफ्तार