Friday , 23 May 2025
Breaking News

अधिकारियों को बाहर से आने वाले प्रवासियों के संबंध में दिए दिशा निर्देश

जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने सभी उपखंड अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, विकास अधिकारियों, बीसीएमएचओ एवं अन्य अधिकारियों को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरी सतर्कता बरतते हुए लाॅकडाउन की पालना करवाने तथा बाहर से आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग, सेंपलिंग एवं होम, संस्थागत क्वारंटाइन की पूरी माॅनिटरिंग रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर पहाडिया ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूसरे प्रदेशों से या राज्य के अन्य जिलों से आने वाले प्रवासियों का मेडिकल जांच एवं माॅनिटरिंग के लिए कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर जिम्मेदारी दी जाए। इसी के साथ होम क्वारंटाइन किए जाने वाले लोगों से शपथ पत्र भरवाएं, पड़ोसियों को भी निगरानी के लिए पाबंद करें। होम क्वारंटाइन किए गए लोगों के मोबाइल में राज कोविड इंफो एवं आरोग्य सेतु एप आवश्यक रूप से डाउनलोड करवाया जाए।
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर पहाडिया ने टीकाकरण तथा नाॅन कोविड बीमारियों के उपचार के लिए ओपीडी की समुचित व्यवस्था करवाने, मोबाइल ओपीडी वेन के माध्यम से लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने तथा इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को इसका लाभ मिले, ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर पहाडिया ने अधिकारियों से कहा कि माॅडिफाइड लाॅकडाउन की पूरी तत्परता से पालना करवाई जाए। लाॅकडाउन के संबंध में कोई कंफ्यूजन नहीं हो, पूरी तरह से पालना हो। जीरो मोबिलिटी क्षेत्र सहित जिले में लाॅकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूंकने सहित अन्य निर्देशों की कढ़ाई से पालना करवाई जाए। शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक मेडिकल इमरजेंसी के अलावा कोई बाहर नहीं निकले।
कलेक्टर ने कहा कि जरूरतमंदों को राशन सामग्री किट का वितरण प्राथमिकता से किया जाए। जिले में कोई भूखा नहीं सोए, इसके लिए संवेदनशीलता रखते हुए पूरी मशीनरी द्वारा सक्रियता से कार्य किया जाए। ग्राम स्तरीय कमेटियों को अधिक सक्रिय किया जाए। कई लोग गांवों में इधर उधर या पगडंडियों के माध्यम से बाहर से आ जाते है, उनकी निगरानी की जाए तथा सूचना देकर मेडिकल जांच एवं स्क्रीनिंग करवाई जाए।

Guidelines given officials regarding migrants
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर पहाडिया ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना एवं सरसों के लिए खरीद शुरू करवाई जाए। खरीद केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थाएं करवाएं।
कलेक्टर पहाडिया ने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूसरे स्थानों से जिले में आने वाले या जिले के या जिले से होकर दूसरे स्थान पर जाने वाले प्रवासियों के संबंध में चिकित्सकीय प्रोटोकाॅल, स्क्रीनिंग की जाए तथा सूचना रखी जाए तथा सूचना को नियमित जिला मुख्यालय पर भिजवाया जाए। बाहर से जिले में आने वालों के संबंध में मेडिकल स्क्रीनिंग चिकित्सक टीम द्वारा हो तथा हाॅट स्पाट से आने वालों के सैंपल लेकर निर्देशों के अनुसार क्वारंटाइन किया जाए। बाहर से आने वालों पर निगरानी एवं माॅनिटरिंग के लिए पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, बीएलओ की जिम्मेदारी तय की जाए।
कलेक्टर ने टीकाकरण एवं अन्य बीमारियों के मरीजों को उपचार की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर पहाडिया ने जिले में ओलावृष्टि, आंधी-तूफान से मकान, फसल, जन हानि, पशुधन की हानि हुई है तो इस संबंध में तुरंत रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। जिससे पीडित को मुख्यमंत्री सहायता कोष से तुरंत सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्वप्रेरणा से नैतिक कर्तव्य मानते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ लाॅकडाउन, की कठोरता से पालना करवाने के निर्देश दिए। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने सभी उपखंड अधिकारियों से उपखंड वाइज समीक्षा की। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव, सीएमएचओ डाॅ. तेजराम मीना ने भी दिशा निर्देश दिए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

RBSE 12th board result released

RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी

RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी     अजमेर: RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट …

7 हजार 451 सदस्यों ने स्वेच्छा से छोड़ा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ

सवाई माधोपुर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के …

Bonli And Khandar Police Sawai Madhopur News 22 May 25

अ*वैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

अ*वैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त   …

Khandar Police Sawai Madhopur News 22 May 25

अ*वैध श*राब की 6 पेटी सहित एक बाइक जब्त

अ*वैध श*राब की 6 पेटी सहित एक बाइक जब्त     सवाई माधोपुर: खंडार थाना …

Gravel Mining Chauth Ka Barwara Police Sawai Madhopur News 22 May 25

अ*वैध बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त

अ*वैध बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त     सवाई माधोपुर: चौथ …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !