गोठबिहारी गांव के हरिमोहन माली को विशेष योग्यजन पेंशन एवं पालनहार योजना का लाभ प्रशासन गांव के संग अभियान में मिला। शिविर में हरिमोहन ने बताया कि दिव्यांग होने के बाद भी विशेष योग्यजन पेंशन नहीं मिल रही है। साथ ही दो बच्चों का पालन पोषण करने में आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है।
हरिमोहन ने यह भी बताया कि पूर्व में कई बार दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन करने के बाद भी नहीं मिल पाया। ग्राम पंचायत गोठबिहारी में शिविर प्रभारी एसडीएम बंशीधर योगी ने हरिमोहन के प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागके अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रभारी ने आवेदन की जांच कर आवेदन स्वीकृति जारी की। साथ ही हरिमोहन से पालनहार योजना का आवेदन करवाकर पालनहार योजना का लाभ भी दिया गया।
अब हरिमोहन को अब विशेषयोग्य जन पैंशन के तहत 750 रूपए प्रतिमाह तथा पालनहार योजना में दोनों बच्चों को 2000 रू प्रतिमाह मिलेंगे। हरिमोहन का सहायता पाकर खुश हुआ तथा शिविर आयोजन के लिए सरकार की सराहना की। हरिमोहन ने प्रशासन गांवों संग अभियान की प्रशंसा की और कहा कि आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हूँ।
पंसुरी का पालनहार हुआ सत्यापन, अटका भुगतान मिलने से खुश हई पंसुरी
पालनहार में सत्यापन के लिए कई चक्कर लगा चुकी पंसुरी के लिए शिविर वरदान साबित हुआ। शिविर में पालनहार का सत्यापन होने से, रूका हुआ पैसा मिलने पर पंशुरी देवी पत्नी प्रकाश निवासी गोठबिहारी का चेेहरा खुशी से खिल गया। पंशुरी ने बताया कि पालनहार योजना में नाम जुड़ा हुआ लेकिन सत्यापन नहीं होने से योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था।
पंशुरी सत्यापन के लिए विभागों एवं अधिकारियों के चक्कर लगा रहीं थी, लेकिन पंशुरी की पालनहार योजना में सत्यापन नहीं हो पाया जिससे पंशुरी को 2 साल से पालनहार योजना का लाभ नहीं मिल पाया। पंशुरी ने अपनी समस्या प्रशासन गांवो के संग अभियान के प्रभारी एवं उपजिला कलेक्टर खण्डार बंशीधर योगी को अवगत कराया।
शिविर प्रभारी ने तुरंत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी निर्देश देकर पालनहार योजना के सत्यापन के लिए आवेदन करवाया गया व कैम्प के दौरान आवेदन स्वीकृत किया गया। अब पालनहार योजना के तहत सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की ओर से पंशुरी को 2 साल से रुकी हुई कुल 24000 की राशि प्राप्त होगी तथा नियमित सहायता राशि मिल सकेगी। पंशुरी यह सहायता पाकर खुश हुई।