जिला सवाई माधोपुर के गंगापुर शहरी क्षेत्र में शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिलें में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। निदेशालय से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण की सेवाएं एएनएम/एलएचवी/जीएनएम एवं आशा सहयोगिनियों द्वारा जिले के शहरी क्षेत्र में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिंगोटिया एवं उदेई मोड़ गंगापुर सिटी एवं उप जिला अस्पताल व उनके परिक्षेत्र में आने वाली आंगनबाडी केन्द्रों पर सेवाएं प्रदान की गयी।
शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक विनोद शर्मा ने बताया कि शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस पर शहरी क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्र संख्या 39 प्रथम, 15 द्वितीय, उपजिला अस्पताल, यूपीएचसी हिंगोटिया व उदेई मोड़ के टीकाकरण सत्रों की माॅनिटरिंग की गई।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द गुप्ता यूपीएचसी उदेई मोड़ के पब्लिक हैल्थ मैनेजर भंवर सिंह राजपूत, नजमा बानो एवं इसके माईक्रोप्लान हेतु एसीडीईओ विकास कुमार गुप्ता व सौरभ अग्रवाल से चर्चा कर शहरी क्षेत्र में 0-5 वर्ष तक के छूटे हुए सभी बच्चों को टीकाकृत करने के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही शहरी परिक्षेत्र में कोविड-19 के सैम्पल संस्था पर लेने हेतु एवं उनकी संख्या में वृद्वि करने हेतु चर्चा की गई। इस अवसर पर यूपीएचसी हिंगोटिया व उदेई मोड़ के वित्तीय प्रगति को बढ़ाने हेतु चर्चा की गई।
इस दौरान एएनएम अल्का गोयल, आशीष गुप्ता, सुरेन्द्र शर्मा वैक्सीनेटर आदि उपस्थित रहे।