मलारना डूंगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब दुकानदार को धमकाकर शराब और पैसे लेने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी बत्तीलाल उर्फ बत्या गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक हार्डकोर अपराधी है। जिसके विरुद्ध मलारना डूंगर थाने में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन तथा एएसपी सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व वृत्ताधिकारी वृत्त शहर सवाई माधोपुर राजवीर सिंह चम्पावत के सुपरविजन में थानाधिकारी राजकुमार मीना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मलारना डूंगर में दर्ज मामले में वांछित आरोपी बत्तीलाल उर्फ बत्या पुत्र घनश्याम गुर्जर निवासी श्यामोली मलारना डूंगर को अनुंसधान के बाद गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गत 9 नवम्बर को वीरसिंह पुत्र रामकिशन गुर्जर निवासी ऐबरा मलारना डूंगर ने बत्तीलाल उर्फ बत्या गुर्जर के खिलाफ दुकान में घुसकर धमकाकर 3 बीयर की बोतल एवं 2000 रूपये लेने व मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर पूछताछ के बाद आज शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 हजार रुपए की नगदी बरामद की है।
आरोपी के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज:- मलारना डूंगर पुलिस के अनुसार आरोपी हिस्ट्रीशीटर बत्तीलाल गुर्जर के विरुद्ध मलारना डूंगर थाने में मारपीट, चोरी, लूट, राजकार्य में बाधा सहित विभिन्न प्रकार के 15 मामले दर्ज है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर बत्तीलाल गुर्जर के खिलाफ सवाई माधोपुर कोतवाली, मानटाउन, बूंदी, टोंक, बौंली आदि थानों में भी विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज है।