सवाई माधोपुर: वतन फाउंडेशन द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित शिवम मैरिज गार्डन में कलाम रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कलाम रत्न सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर वतन फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा आज रविवार को रणथंभौर रोड स्थित एक निजी होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेसवार्ता के दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि 15 अक्टूबर 2024 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कलाम रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के प्रतिभावन छात्र-छात्राओं का कलाम रत्न अवार्ड से सम्मान किया जाएगा।
इसके साथ ही जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कर्ष कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, खेल कूद, वाइल्डलाइफ, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, मानव जीवन की रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा। इस दौरान संस्था पदाधिकारी हुसैन आर्मी, राजेश शर्मा, महिला विंग की मुखिया रूमा नाज आदि ने मीडिया कर्मियों से सुझाव में मांगे।