चौथ का बरवाड़ा में युवक धनराज की मौ*त के बाद हं*गामा
चौथ का बरवाड़ा/सवाई माधोपुर: गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर किया विरो*ध प्रद*र्शन, अस्पताल के स्टाफ को नहीं घुसाने दिया अस्पताल में, मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार नीरज सिंह, सीएमएचओ अनिल जैमिनी, सीईओ लाभूराम विश्नोई पहुंचे मौके पर, परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग पर बनी सहमति, 24 घंटे में एक अतिरिक्त डॉक्टर पदस्थापित करने, बाहर मेडिकल स्टोर को दवाइयां नहीं लिखने सहित अन्य मांगों पर बनी सहमति।