सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित राजकीय व अनुदानित छात्रावसों तथा आवासीय विद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिये 20 मई 2019 से ऑनलाईन आवेदन शुरू हो गये है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक बैरवा ने बताया कि विद्यार्थी प्रवेश के लिये विभाग की वेबसाईट पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। सवाई माधोपुर जिले में 18 छात्रावासों में 895 सीटों पर कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा इसमें लड़कियों के लिये अलग से सुविधा है।
यहां है छात्रावास: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर 3 बालक 2 बालिका व 1 महाविद्यालय बालिका स्तरीय छात्रावास, बामनवास, गंगापुर सिटी, मलारना डूंगर, बौंली में 2, चौथ का बरवाड़ा में 2, शिवाड़ व ईसरदा के अलावा खण्डार में 3 व फलौदी में 1 छात्रावास संचालित है एवं एक नवीन एसबीसी का छात्रावास चौथ का बरवाड़ा में प्रारम्भ किया जायेगा जो कि निदेशालय स्तर पर पोर्टल पर दर्ज कर दिया जायेगा।
प्रवेश के लिये यह रहेगी पात्रता: छात्रावास में प्रवेश के लिये विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी, कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत होना जरूरी है साथ ही विद्यार्थियों का चरित्र प्रमाण पत्र, विद्यालय के अध्यापक या प्रधानाचार्य की और से प्रमाणित होना, छात्रावास प्रवेश के लिये प्रथम वरीयता संबंधित वर्ग के लिये बी.पी.एल. परिवार के छात्र/छात्रा को देने, प्रवेश के लिये गत कक्षा में 50 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक, छात्र/छात्रा के परिवार का वार्षिक आय का 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा। आवेदन की अन्तिम तिथि 18 जून 2019 है। साथ ही महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास में आवेदन की अन्तिम तिथि 30 जून 2019 निर्धारित है।