नई दिल्ली / New Delhi : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) (UPSC) के नए चेयरमैन (UPSC Chairman) की जिम्मेदारी आईएएस ऑफिसर प्रीति सूदन (IAS Officer Priti Sudan) को दी गई है। प्रीति सूदन (IAS Priti Sudan) 1983 बैच की आईएएस अधिकारी (IAS Officer) हैं और वो इस जिम्मेदारी को एक अगस्त 2024 से संभालेंगी।
भारत के कार्मिक मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि चार जुलाई को तत्कालीन चेयरमैन मनोज सोनी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंपा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया था। मनोज सोनी ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा सौंपा था। प्रीति सूदन (Priti Sudan) केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के रूप में भी काम कर चुकी हैं और वो 2020 तक इसी पद पर थीं।