चिकित्सा विभाग के अंतर्गत संचालित नाॅन कम्यूनिकेबल डिजीज कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने सभी को निर्देशित किया कि जिले भर में एनसीडी के अंतर्गत की जा रही स्क्रीनिंग के तहत नियत उपलब्धि अर्जित नहीं किए जा रहे हैं।
जिले के जिन भी चिकित्सा संस्थानों पर एनसीडी की स्क्रीनिंग की जा रही है वहां पर ओपीडी के हिसाब से वहां पर स्क्रीनिंग नहीं किए जाने के कारण एनसीडी के टारगेट पूरे नहीं हो पा रहे हैं जिसकी वजह से जिला पिछड़ रहा है। उन्होंने सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 10 दिन में सभी एनसीडी क्लिनिक अपने चिकित्सा संस्थान की ओपीडी स्क्रीनिंग का तीस प्रतिशत तक का टारगेट अचीव करके उसकी रिपोर्ट जिला स्तर पर भेजें। सभी संबंधित कार्मिकों को नोटिस देकर कार्य के लक्ष्य को 10 दिन में प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी 10 दिनों में 30 प्रतिशत टारगेट अचीव नहीं करने वाले कार्मिक के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, एनसीडी डीपीओ डाॅ. टीआर मीना, एफसीएलसी प्राची जैन सहित जिला अस्पताल सवाई माधोपुर, उप जिला अस्पताल गंगापुर सिटी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौंली, खंडार, वजीरपुर व बामनवास के लेब टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, डीईओ मौजूद रहे।