सवाई माधोपुर: इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) सवाई माधोपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में सूचना केंद्र में आयोजित की गई। जिला सचिव राजेश गोयल ने बताया कि बैठक में संगठात्मक विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों को संगठित होकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसके साथ ही संगठन का विस्तार करने हेतु नए सदस्य को जोड़ने का आग्रह किया है। इस बैठक में जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजमल जैन, जिला महामंत्री राजेश गोयल, दिलीप शर्मा, नईम खान, नरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, पवन कुमार खंडेलवाल, सीताराम चौधरी, विद्युत जैन, मुकेश जैन, संजय मित्तल आदि पत्रकार मौजूद रहे।