इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट आईएफडब्ल्यूजे उपखण्ड इकाई गंगापुर सिटी अध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में मीडिया एंकर रोहित रंजन की असंवैधानिक गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन को सौंपा। आईएफडब्ल्यूजे के मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा के अनुसार ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा गैर कानूनी तरीके से न्यूज के एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी के जिस तरह प्रयास हुए उससे समस्त पत्रकार जगत में भारी रोष व्याप्त है।
ज्ञापन में कहा गया है कि देश में संविधान का राज है और उसके तहत किसी भी गलती के लिए गिरफ्तारी से पहले एक तय कानूनी प्रक्रिया है जिसका पालन किया जाना बेहद जरूरी है फिर भी पत्रकार रोहित रंजन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके घर पहुंची।
छत्तीसगढ़ पुलिस किसी एक विचारधारा को संरक्षण देने की नियत से बिना विधि प्रक्रिया का पालन किए उन्हें गिरफ्तार कर ले गई। ज्ञापन में बताया कि इससे पहले भी राष्ट्रीय चैनल के एंकर अमीश देवगन और अमन चोपड़ा के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की गई थी जो कि सीधा सीधा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले की कोशिश है।
ज्ञापन में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट गंगापुर सिटी इकाई ने इस मामले में राष्ट्रपति से दखल देने एवं स्वतंत्र एवं निर्भीक पत्रकारिता को अपना संरक्षण प्रदान करने का आग्रह किया। इस दौरान पवन शर्मा, पंकज शर्मा, यादराम तसीवाल, मदन मोहन गर्ग, दिनेश सिंहल, रमेश चंद भौड, दिनेश चंद अग्रवाल एवं महेन्द्र कुमार सहित सभी सदस्य मौजूद थे।