इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को स्थानीय पत्रकारों को राज्य सरकार के नियमानुसार आवासीय भूखण्ड उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन को ज्ञापन सौंपा गया।
आईएफडब्ल्यूजे के जिला महासचिव इंजी. ज़ियाउल इस्लाम ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान प्रदेश के कई जिलों में पत्रकारों को आवसीय भूखण्ड आवंटित किए जा चुके हैं एवं कुछ जिलों में प्रक्रिया अभी जारी है परंतु सवाई माधोपुर जिले के पत्रकार अभी भी इस सुविधा से वंचित है। इस संबंध में पत्रकारों एवं स्थानीय निकायों की मांग पर स्वायत्त शासन विभाग ने पत्रांक 6435-6616 दिनांक 30/04/2013 के जरिये समस्त निकायों को निर्देशित किया गया था कि राजस्थान नगर सुधार न्यास (नगरीय भूमि निष्पादन) नियम 1974 के प्रावधानों में शिथिलता प्रधान करते हुए निधार्रित की गई शर्तों के अधीन राज्य सरकार की स्वीकृति पत्र 20/10/2010 एवं 04/01/2011 जारी किया गया है। जिसके तहत पत्रकारों के लिए विशिष्ट आवासीय योजना बनाकर आरक्षित दर की 50 प्रतिशत दर पर आवंटन की निकाय स्तर पर कार्यावाही की जानी है।
इस सन्दर्भ में तत्कालीन जिला कलेक्टर एवं सवाई माधोपुर विधायक ने 18/02/2017 को राजस्व, नगर परिषद एवं नगर विकास न्यास अधिकारियों, अध्यक्षों की पत्रकारों की मौजूदगी में बैठक बुलाकर मामले पर चर्चा की। जिस पर 22/03/2017 को 18/02/2017 की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार नगर विकास न्यास सवाई माधोपुर को पत्र क्रमांक सामान्य 2017/4449-53 दिनांक 22/03/2017 के द्वारा आदेशित किया कि हनुमान नगर, हाउसिंग बोर्ड एवं ठींगला क्षेत्र में न्यास की रिक्त भूमि जिसके प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे हुए बताये की स्थिति का पता कर उचित कार्यवाही करें, ताकि पत्रकारों को भूखण्ड आवंटन की कार्यवाही की जा सके।
इस कार्यवाही के बाद न्यास द्वारा राज्य सरकार से मांगे गए मार्गदर्शन में यह बात साफ हुई कि उक्त दोनों स्थानों की भूमि का भू-उपयोग परिवर्तन आवासीय के लिए किया जा चुका है। लेकिन न्यास अधिकारियों की ढुलमुल नीति के कारण आज तक पत्रकारों को भूखण्ड की प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है। पिछले बजट में भी मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों को रियायती दर पर भूखण्ड आवंटन की दिशा में तेजी लाने की घोषणा की गई थी।
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) सवाई माधोपुर ने स्थानीय पत्रकारों को अविलम्ब आवासीय भूखण्ड आवंटित करवाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार पत्रकारों की लंबित आवासीय समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।
जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने आश्वासन दिया है कि वह इस समस्या के समाधान का हर संभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, महासचिव इंजी. ज़ियाउल इस्लाम, उपाध्यक्ष राजमल जैन एवं जितेंद्र जैन मौजूद रहे।