निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए श्रवण लाल वर्मा
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्ल्यूजे) मलारना डूंगर उपखंड की बैठक रविवार को खिरनी में जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला महासचिव इंजी. जियाउल इस्लाम ने बैठक में संगठन की गतिविधियों को लेकर चर्चा करने के साथ पत्रकारों के समक्ष आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए विचार विमर्श किया।
साथ ही संगठन की शक्ति व एकजुटता को बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर सहयोग की भावना रखने पर बल दिया गया। बैठक के दौरान मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों से संगठन के हित में सक्रिय रूप से कार्य करने का आग्रह किया। जिस पर सभी सदस्यों ने उन्हें निष्पक्ष रुप से संगठन हित में कार्य करने का भरोसा दिलाया।
बैठक में आईएफडब्ल्यूजे मलारना डूंगर उपखंड सदस्यों ने सर्वसम्मति जताते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्रवन लाल वर्मा को अध्यक्ष मनोनीत किया। इस मौके पर जिले के पदाधिकारियों एवं स्थानीय पत्रकारों ने नवनियुक्त अध्यक्ष का माला एवं साफा पहना कर स्वागत किया।
बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजमल जैन, जिला सचिव राजेश गोयल, नईम खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य नीरज शर्मा व संगठन के स्थानीय पत्रकार सुरेश चंद योगी, उमाशंकर तिवाड़ी, प्यारे लाल योगी, मुनिराज, गोविंद तिवाड़ी, मृत्युंजय गौतम, विष्णु मौजूद रहे। इस अवसर पर स्थानीय सदस्यों व पदाधिकारियों ने आगंतुक पदाधिकारियों का माल्यार्पण एवं साफ पहना कर स्वागत किया।