पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बेटे और बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की कार का गत मंगलवार को हादसा हो गया था। उस वक्त वह अपने परिवार के साथ दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अलवर में अचानक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया व गाड़ी पुलिया की दीवार से टकरा गई। जिससे हादसे में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौ*त हो गई। जबकि मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे हमीर सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए, अब इस हादसे की जांच आईआईटी मद्रास को सौंपी गई है। दरअसल, एनएचएआई की ओर से मद्रास आईआईटी को इस हादसे की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मद्रास आईआईटी के इंजीनियर अब इस सड़क हादसे की जांच करेंगे। क्योंकि मानवेंद्र सिंह के साथ हुए इस सड़क हादसे के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ये सड़क हादसा अभी तक एक पहेली बना हुआ है। हादसा आखिर कैसे हुआ इसका पता अभी तक नहीं चल सका है। वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि चालक को नींद की झपकी आने से अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया व गाड़ी एक्सप्रेस-वे की दीवार से टकरा गई। जबकि कुछ लोगों ने कहा कि एक गाड़ी से बचने के चक्कर में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। हालांकि पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी मामले की जांच पड़ताल चल रही है।