बजरी समेत सभी अवैध खनन और परिवहन को सख्ती से रोकने के लिये सुनियोजित और समन्वित कार्यवाही की जाए। जिला कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला टास्क फोर्स एवं एसआईटी टीम की बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
सरकारी सूत्रों के अनुसार कलेक्टर ने माइनिंग विभाग के एएमई को अवैध बजरी खनन, परिवहन तथा अवैध स्टाॅक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि बीते दिनों में जिस कार्ययोजना और समन्वय से कार्य कर बजरी माफिया के खिलाफ कार्यवाही की गई, इसे आगे भी बनाये रखें।
बैठक में खनिज विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बी.एस. पंवार, सहायक खनिज अभियन्ता ललित मंगल, जिला परिवहन अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।