पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव से संबंधित कार्यों का सुचारू और समयबद्ध रूप से निष्पादन के लिए 19 प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। प्रकोष्ठ गठन कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी नियुक्त कर दिए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) राजेन्द्र किशन ने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षण प्रकोष्ठ के लिए डॉ. सूरज सिंह नेगी एडीएम प्रभारी एवं बाबूलाल बैरवा सीपीओ को सहायक प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार कानून व्यवस्था एवं स्वीकृति प्रकोष्ठ के लिए एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी एवं विधि परामर्शी चंद्रशेखर शर्मा को नियुक्त किया है। सामान्य व्यवस्थाएं प्रकोष्ठ में यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना को प्रभारी, पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश मीना व आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता एमपी वर्मा सहायक प्रभारी, मतदान दल/मतगणना दल गठन एवं पहचान पत्र प्रकोष्ठ में राजकुमार शर्मा डीआईओ को प्रभारी, बाबूलाल बैरवा सीपीओ एवं राधेश्याम मीना डीईओ प्रारंभिक को सहायक प्रभारी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ में आरएस चौहान सीईओ को प्रभारी एवं रामकेश मीना सीडीईओ को सहायक प्रभारी, यातायात एवं वाहन प्रकोष्ठ में कपिल शर्मा एसडीएम सवाई माधोपुर प्रभारी, दयाशंकर गुप्ता डीटीओ व महेन्द्र पाल शर्मा को सहायक प्रभारी, डाक मतपत्र प्रकोष्ठ में प्रियंका शर्मा सीडीपीओ सवाई माधोपुर को प्रभारी, हरिमोहन मीना को सहायक प्रभारी बनाया गया है। मतपत्र एवं ईवीएम प्रकोष्ठ में जितेन्द्र कुमार जैन कोषाधिकारी को प्रभारी, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता लेखाधिकारी को सहायक प्रभारी, निर्वाचन भंडार एवं अल्पाहार प्रकोष्ठ में प्रभाकर शर्मा को प्रभारी, धर्मचंद अग्रवाल ईओ को सहायकप्रभारी, लेखा एवं भुगतान प्रकोष्ठ में प्रवीण कुमार जैन लेखाधिकारी एवं मानसिंह मीना सहायक लेखााधिकारी को सहायक प्रभारी, सांख्यिकीय प्रकोष्ठ में सतीश सहारिया प्रभारी एवं अजय शंकर बैरवा को सहायक प्रभारी, मीडिया प्रकोष्ठ के लिए ब्रजेश कुमार सामरिया प्रभारी को प्रभारी एवं सुरेश चंद्र गुप्ता को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार सूचना प्रोद्योगिकी प्रकोष्ठ में लक्ष्मीकांत तंवर को प्रभारी, गोविंद सहाय को सहायक प्रभारी, आदर्श आचार संहिता एवं शिकायत प्रकोष्ठ में बीएल रमन आरएए को प्रभारी और मंजूलता दुबे सहायक निदेशक अभियोजन सहायक प्रभारी, ग्रुपिंग एवं रूट चार्ट प्रकोष्ठ में प्रीति मीना तहसीलदार को प्रभारी, गजानंद को सहायक प्रभारी, निर्वाचन व्यय व लेखा प्रकोष्ठ में अस्मिता मीना अतिरिक्त कोषाधिकारी को प्रभारी, रामजीलाल बैरवा को सहायक प्रभारी, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ में आर.सी. मीना एसई पीडब्लूडी को प्रभारी, मनोज कुमार सिंह को सहायक प्रभारी, वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ में राजेश मीना को प्रभारी और अनिल गुप्ता को सहायक प्रभारी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष के लिए सुग्रीम मीना उप निदेशक को प्रभारी एवं दिनेश कुमार गुप्ता एसीबीईओ को सहायक प्रभारी बनाया गया है। कलेक्टर ने प्रकोष्ठ गठन कर प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं सहायक प्रभारियों को चुनाव संबंधित कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए है।