Monday , 19 May 2025

प्रभारी मंत्री ने जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 जागरूकता अभियान का जिला स्तरीय शुभारम्भ किया।
सरकारी सूत्रों के अनुसार उन्होंने कोरोना जागरूकता रथ को रवाना किया, सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग द्वारा कोरोना जागरूकता के लिये प्रकाशित मुख्यमंत्री के संदेश, पोस्टर, पम्फलेट आदि का विमोचन किया, उपस्थित लोगों को इस जागरूकता सामग्री का वितरण भी किया तथा कोरोना जागरूकता की शपथ दिलवाई।
प्रभारी मंत्री ने अभियान का उद्देश्य बताते हुये कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़-भाड़ से दूर रहने की भावना को अंगीकार करने के लिये आमजन को जागरूक करना है। जिले के प्रत्येक गांव-ढाणी, मौहल्ले और वार्ड तक इस संदेश को पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। कोरोना के केस कम नहीं हुये हैं बल्कि बढ़ रहे हैं लेकिन आजीविका बचाना भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसीलिये लाॅकडाउन में छूट दी गई है लेकिन इस छूट के दौरान हमें पहले से भी ज्यादा सावधान रहना है। बाहर निकलते समय मास्क पहने, बार-बार हाथ धोयें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, दो गज की दूरी रखें तथा बेवजह भीड़-भाड़ वाले स्थान पर न जायें।

Minister in charge left flag awareness chariot
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इस महामारी का प्रशंषनीय ढंग से मुकाबला किया है। एक ओर दिल्ली सरकार ने बाहर के बीमारों का इलाज करने से मना कर दिया, हमारी सरकार ने दूसरे प्रदेशों के बीमार की कोरोना जाॅंच का ऑफर दिया है। आपदा के समय यह भावना ही महत्वपूर्ण है। केन्द्र सरकार ने वित्तीय सहयोग नहीं दिया, कोरोना के कारण राज्य के राजस्व कलेक्षन कम हो गये लेकिन राज्य सरकार ने कोरोना नियंत्रण, राजस्थान के तथा दूसरे प्रदेशों के प्रवासी श्रमिकों को राहत देने में धन की कोई कमी नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि विपदा के इस समय में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सभी कोरोना वारियर्स, भामाशाहों ने उल्लेखनीय कार्य कर जिले को काफी हद तक इस महामारी से बचाया है।
खण्डार विधायक अशोक बैरवा ने बताया कि जिले के आम आदमी ने 3 महीने त्याग तपस्या के साथ इस महामारी का मुकाबला किया है। अब सावधानी कम कर इस त्याग तपस्या को व्यर्थ न जाने दें। खुद को तो जागरूक करें ही, अपने परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को भी सोशल डिस्टंसिंग और मास्क लगाने को लाइफस्टाइल में शामिल करने के लिये समझायें। उन्होंने सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन की पालना करने की अपील की।
कार्यक्रम में प्रभारी सचिव श्रेया गुहा, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एडीएम बीएस पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवचरण बैरवा, सवाई माधोपुर एसडीएम रघुनाथ, जिला परिषद एसीईओ रामचन्द्र मीणा, एसीएम वर्षा मीणा, कोरोना वॉरियर्स भी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !