बामनवास थाना पुलिस ने जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक्र“ के तहत बोलेरो पुलिस ने लूट के मामले में वांछित दो हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थानाधिकारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बोलेरो लूट के मामले में 5 माह से फरार ईनामी वारंटी उदय मीना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नरेशचन्द मीना ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गत 15 नवम्बर 2022 की शाम को गिर्राजजी परिक्रमा के लिए जाने के लिए बोलेरो गाड़ी बडीला मंगवाई थी।
गाड़ी भेजने पर कुछ लड़के बोलेरो गाड़ी में बैठ गये। फिर घंटे भर बाद में शफीपुरा-बामनवास रोड़ पर गाड़ी में बैठे लड़कों ने मेरे ड्राईवर मानसिंह पुत्र प्रभूलाल निवासी बानोर को गाड़ी से नीचे पटक कर मेरी बोलेरो गाड़ी लूट कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया था।
मामले में गठित विशेष टीम ने पुलिस थाना रामगढ़ पचवारा जिला दौसा के सहयोग से 16 नवम्बर को बोलेरो वाहन सहित 3 बदमाशों कमल मीना, राहुल मीना दातासूती व राहुल मीना गाजीपुर को रामगढ़ पचवारा से गिरफ्तार कर लिया था। 19 नवम्बर को आरोपी सुनील मीना बामनवास को गिरफ्तार किया गया। दो अन्य आरोपी उदय मीना खिरखिड़ा व एक अन्य घटना के वक्त से ही फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर द्वारा आरोपी उदय मीना की गिरफ्तारी पर 2000 रुपये के ईनाम की घोषणा भी की गई थी।