Wednesday , 2 October 2024

दूसरे चरण में रविवार को बौंली एवं मलारना डूंगर में होगा मतदान

पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) के दूसरे चरण में रविवार, 29 अगस्त को पंचायत समिति बौंली एवं मलारना डूंगर में मतदान होगा। इसके लिए मतदान दलों को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, साहूनगर प्रांगण में शनिवार को अंतिम प्रशिक्षण एवं मतदान सामग्री देकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। अपरान्ह पश्चात सभी मतदान दल संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचे तथा मतदान के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने में जुट गए। जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव के दूसरे चरण के लिए शनिवार को सुबह 9 से 11 बजे तक पंचायत समिति बौंली के लिए मतदान दलों का एवं दोपहर साढे 11 बजे से डेढ़ बजे तक पंचायत समिति मलारना डूंगर के लिए गठित मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण कर मतदान केन्द्रों के लिए रवानगी दी गई। दूसरे चरण में पंचायत समिति बौंली की 138 एवं पंचायत समिति मलारना डूंगर के 104 मतदान केन्द्रों पर रविवार, 29 अगस्त को सुबह साढ़े 7 बजे से सायं साढ़े  पांच बजे तक मतदान होगा।

दूसरे चरण के मतदान दलों को रवानगी के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने कहा कि मतदान अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों की अक्षरशः पालना करते हुए चुनाव सम्पन्न करवाएं। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों, प्रथम मतदान अधिकारियों एवं अन्य मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए पूरी व्यवस्थाएं की गई है, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एवं जोनल मजिस्ट्रेट आपसी समन्वय रखते हुए मतदान की प्रक्रिया पूरी करवाएं। उन्होंने कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करने के निर्देश भी दिए।

In the second phase, polling will be held in Bonli and Malarna Dungar on Sunday

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों को ईवीएम की हैंडलिंग पूरी केयर के साथ करने के निर्देश दिये तथा इस सम्बंध में उनको टिप्स भी दी। मतदान प्रारंभ करने से पूर्व मॉक पोल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मॉक पोल के बाद ईवीएम को क्लियर किया जाए। सभी प्रक्रियाएं पूरी पारदर्शिता के साथ करवाई जाए। उन्होंने मतदान अधिकारियों से कहा कि पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता रखते हुए चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न करवाएं। प्रशासन पूरी तरह उनके साथ खड़ा हुआ है।

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने मतदान कार्मिकों से कहा कि विवेकशील, संवेदनशील, समर्पित एवं सहयोग के साथ नियमों की पालना करते हुए चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान कार्मिक किसी भी स्थिति में लोगों का आतिथ्य स्वीकार नहीं करें। पूरी सजगता, सतर्कता रखते हुए नियमों की पालना के साथ चुनाव प्रक्रिया को पूरी करें। प्रशिक्षण के दौरान दक्षता प्राप्त करें तथा किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कोविड एडवाईजरी एवं प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित की जाए।

प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने कहा कि पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने पार्टियों के साथ जाने वाले सुरक्षा कर्मियों के अलावा मतदान केन्द्र स्तर पर नियुक्त किए गए सुरक्षा कार्मिकों, मोबाइल टीम आदि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कार्मिकों का आत्म विश्वास बढ़ाते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को आपसी समन्वय के साथ, दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए सम्पन्न करवाएं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने मतदान कार्मिकों से पूर्ण विवेक के साथ चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक मनीषा अरोडा ने मतदान दलों को पारदर्शिता के साथ नियमों का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया करने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान एवं दक्ष प्रशिक्षकों ने मतदान दलों को रवानगी से पूर्व मतदान की प्रक्रिया, चुनाव के नियम, ईवीएम संबंधी नियम तथा अन्य प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया। इस मौके पर एसडीएम बौंली बद्री नारायण मीना, एसडीएम मलारना डूंगर रघुनाथ ने भी जोनल मजिस्ट्रेट को लगातार जोन का भ्रमण करने तथा मतदान दलों के साथ संवाद रखते हुए चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में सीडीईओ मिथलेश शर्मा, राजेश शर्मा, मोइन खान, घनश्याम बैरवा, लतीफ अली, चंद्रशेखर जोशी सहित अन्य दक्ष प्रशिक्षकों ने चुनाव प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

रोका था छात्रा का रास्ता, चढ़ा पुलिस के हत्थे

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने12वीं कक्षा की छात्रा का …

Pilgrimage will be conducted for 239 senior citizens from Sawai Madhopur district.

239 वरिष्ठजनों को करवाई जाएगी तीर्थ यात्रा

सवाई माधोपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आस्थाधामों के विकास और वरिष्ठजनों …

Facility of additional coach in trains passing through Kota

कोटा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

सवाई माधोपुर: यात्रियों की भीड़ एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे …

Chauth ka barwada sawai madhopur police news 30 sept 24

बजरी की रेकी करते 4 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने बजरी की रेकी …

Online cyber mantown sawai madhopur police news 30 sept 24

ऑनलाइन साइबर ठ*गी के 6 युवकों को दबोचा

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !