राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिले में गठित पैनल अधिवक्तागण का दो दिवसीय इन्डक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ न्यायाधीश विशिष्ट न्यायालय अ.जा./अ.ज.जा. प्रकरण सवाई माधोपुर बालकृष्ण मिश्र ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
न्यायाधीश विशिष्ट न्यायालय अ.जा./अ.ज.जा प्रकरण सवाई माधोपुर बालकृष्ण मिश्र ने उपस्थित पैनल अधिवक्तागण को संवैधानिक परिप्रेक्ष्य, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987, कानूनी सेवाओं में अधिवक्ताओं की भूमिका और जिम्मेदारियां, पक्षकारों के साथ परामर्श करना, भूमिका और चर्चा, विधिक सेवा योजनाओं की अधिकाधिक जानकारी आमजन को प्रदान करनेए नालसा एवं रालसा की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत रूप जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर मनोज कुमार गोयल ने उपस्थित पैनल अधिवक्तागण को आपराधिक कानून की बुनियादी जानकारी का परिचय, एक गिरफ्तार व्यक्ति के अधिकार, जमानत, प्ली बार्गेनिंग की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता शर्मा एवं पैनल अधिवक्तागण मौजूद थे।