आशा सहयोगिनियों को चिकित्सा विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों में कार्य करने पर आज आशा साॅफ्ट साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅंन लाईन प्रोत्साहन राशि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.तेजराम मीना द्वारा ट्रांसफर की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आशाओं द्वारा 26 अक्टूबर 18 से 25 नवम्बर 18 तक किए गए कार्य का 886 आशाओं को 25.44 लाख रू ट्रांसफर की गयी। आशाओं को प्रोत्साहन राशि खाते में ट्रांसफर होते ही जितनी राशि ट्रांसफर हुई है उसका मैसेज भी जाएगा। डाॅ.मीना ने बताया कि नवम्बर 2018 के आॅनलाईन भुगतान में जिलें में सबसे ज्यादा भुगतान ब्लाॅक खण्डार के रवाजना डंूगर उप स्वास्थ्य केन्द्र के अधीनस्थ कार्यरत आशा मनभर देवी को 17000 रू सबसे अधिक, दूसरे स्थान पर भी ब्लाॅक खण्डार के अधीनस्थ लहसोडा के अधीनस्थ कार्यरत आशा अनिता सैनी को 14,915 रू की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की गयी। सबसे कम भुगतान गुर्जर बडौदा की आशा मन्नू बाई गुर्जर 300/- को ट्रांसफर किया। ग्रामीण क्षेत्र की 34 आशाओं द्वारा चिकित्सा विभाग की किसी भी गतिविधियो में कार्य नही किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुधीन्द्र कुमार शर्मा, जिला लेखा प्रबन्धक मनोज लुहारिया, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, जिला आशा समन्वयक विमलेश, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका उपस्थित रहे।