देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल गतिविधियों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह कल पुलिस परेड ग्राउन्ड में आयोजित किया जायेगा।
जिला कलेक्टर पी.सी. पवन ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को प्रातः 8:15 बजे जिला कलेक्टर निवास पर एंव सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यालय अध्यक्षों द्वारा प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने बताया की पुलिस परेड ग्राउन्ड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री राजपाल सिंह शेखावत होंगे जो की प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर राजस्थान पुलिस, एनसीसी तथा स्काउट गाईड्स की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र लोढ़ा द्वारा राज्यपाल के संदेश का पठन किया जायेगा।
इसके बाद समारोह में शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा रंग बिरंगे परिधानों में व्यायाम तथा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाएगा। एवं मुख्य अतिथि द्वारा जिले में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले 49 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।