थ्री व्हीलर टेंपू यूनियन की बैठक महावीर पार्क बजरिया में समिति अध्यक्ष जितेंद्र सिंधी जीतु भैया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
प्रवक्ता निर्मल सैन ने बताया कि आपातकालीन बैठक में बढ़ते हुए डीजल पेट्रोल के भाव व यात्रियों द्वारा सिक्के ना लेने के संदर्भ में चर्चा की गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि 1 अप्रैल से शहर से बजरिया का किराया 10 रुपये होगा। बढ़ाये गये किराये के अनुसार शहर से अस्पताल 5 रुपये, शहर से आलनपुर 5 रुपये, शहर से अनाज मंडी 6 रुपये, शहर से रणथंभौर सर्किल 7 रुपये, शहर से बजरिया 10 रुपये होंगे। इसी प्रकार बजरिया से रणथंभौर सर्किल 5 रुपये, बजरिया से अनाज मंडी 6 रुपये, बजरिया से आलनपुर 6 रुपये, बजरिया से अस्पताल 8 रुपये, बजरिया से शहर 10 रुपये किराया होगा।
इसी के साथ समिति अध्यक्ष ने बताया कि पढ़ाई करने वाले स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए प्रतिमाह एक किराया रियायत कार्ड जारी किया जायेगा जिससे उनके लिए टेम्पो में किराया मात्र 5 रुपये लगेगा।