भारतीय किसान संघ बौंली इकाई द्वारा आज राजस्थान सरकार द्वारा की गई किसानों की कर्जमाफी को लेकर ज्ञापन दिया गया।
किसान संघ के जिलाध्यक्ष लटूर सिंह गुर्जर ने बताया कि सरकार द्वारा की गई किसानों की कर्जमाफी एक खोखला वादा साबित हुई है। इसमें किसानों को बांटा जा रहा है। केवल डिफॉल्टर किसानों का ही कर्जमाफ किया जा रहा है जबकि सरकार ने सम्पूर्ण कर्जमाफी का वादा किया था। इसलिए भारतीय किसान संघ सरकार से यह मांग करता है कि कर्जमाफी की पुनः समीक्षा करते हुए किसानों को उचित लाभ दिलवाया जाये।
इस दौरान भारतीय किसान संघ के रतिराम दोई तहसील अध्यक्ष , महामंत्री सम्भू शर्मा, वरिष्ठ किसान नेता रामवतार मीना, जमनालाल मीणा, बद्री लाल मीणा राजस्व प्रमुख, प्रह्लाद गुर्जर तहसील संरक्षक, हरिकेश गुर्जर जिला प्रचार प्रसार प्रमुख और सैंकड़ों किसान उपस्थित रहे।