जिले के औद्योगिक विकास के लिए किए जाने वाले एमओयू तथा एलओआई के संबंध में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शिविर आयोजित किया गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए जिले का औद्योगिक विकास किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रणथम्भौर टाईगर रिजर्व पार्क के साथ-साथ पर्यटन की अन्य संभावनाओं पर भी कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि जिले के औद्योगिक विकास के लिए किए जाने वाले एमओयू तथा एलओआई के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाईयों एवं समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रदान किए। ताकि जिले में नवीन उद्योग स्थापित हो एवं जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा सकें। बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक सुग्रीव मीना, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना, कृषि उपज मण्डी सचिव एस.एस. गुप्ता एवं खनिज विभाग से गौरव मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।