चाइल्ड लाइन टीम व शेल्टर होम स्टॉफ द्वारा माधोसिंहपुरा गावं में आउटरिच का प्रोग्राम किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं ग्रामीणों कों बाल सरक्षंण एवं अधिकारों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही ग्रामीणों कों बाल विवाह नहीं कराने और बाल श्रम नहीं करवाने के लिए भी प्ररित किया गया। महिला टीम सदस्य मीना कुमारी द्वारा बालिकाओं कों गुड टच बेड टच की जानकारी दी और बालिकाओं कों बताया कि स्कूल, बाजार आते – जातें समूह में रहें।
यदि रास्ते में कोई छेड़छाड़ करें तो सुरक्षित स्थान पर भागकर जाएं और जोर जोर से चिल्लाए। साथ ही आसपास कें लोगों से मदद मागेें। चाइल्ड लाइन कोर्डीनेटर हरिशंकर बबैरवाल ने द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के बारे में भी जानकारी दी कि यदि कोई बच्चा मुसीबत में हो तो वह चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकता है। इस दौरान चाइल्ड लाइन स्टॉफ दशरथ बैरवा, हनुमान सैनी, जितेन्द्र चौधरी मर्सी आश्रय गृह से वरूण राठौर एवं नरेन्द्र पहाडिया मौजूद रहे।