विधानसभा चुनाव 2018 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न करवाने के लिए मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर एवं गंगापुर सिटी के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित किए जा रहे है।
शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर में द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण सहायक प्रभारी मनमोहन दाधीच ने बताया कि प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को ईवीएम, बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपेट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। वीवीपेट के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। इसी प्रकार कार्मिकों को मतदान से संबंधी नियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए नियमों का अक्षरषः पालन करने के निर्देश दिए गए।
कार्मिकों को टेस्ट वोट, टेंडर वोट, निविदत्त मत, माॅक पोल, वीवीपेट को सीयू, बीयू से जोड़ना, पावर स्वीच सहित अन्य प्रक्रियाओं के बारे में समझाया गया। प्रशिक्षण में दीपनारायण शर्मा, हरिओम वषिष्ठ, राजेश शर्मा, शिवदयाल खंडेलवाल, नरेन्द्र गुप्ता सहित अन्य मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नियमों एवं मतदान प्रक्रियाओं से संबंधी जानकारी का विस्तार से प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षण में कार्मिकों को प्रायोगिक सत्र का आयोजन कर प्रेक्टिकल अनुभव भी दिए गए। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों ने सवाल जवाब कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया तथा प्रक्रियाओें को विस्तार से समझा।