शहर के मुख्य बाजार में सीवर निर्माण एवं अन्य कार्यों का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पुराने शहर के मुख्य बाजार में बिजली, पानी, नगर परिषद, रूडिप आदि विभागों के अधिकारियों को लेकर सीवर लाइन के कार्य, नालियों की सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पैदल मार्च पर निकल गए।
सरकारी सूत्रों के अनुसार कलेक्टर ने शहर जामा मस्जिद तिराहे से मुख्य बाजार होते हुए पुलिस चौकी तक अधिकारियों के साथ पैदल चलकर जायजा लिया। उन्होंने मुख्य बाजार में सीवरेज के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सीवरेज के लिये बनाए जा रहे चैम्बर की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने पेयजल लाइन के लीकेज की मरम्मत करवाने, लाइन की टेस्टिंग के कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान लोगों द्वारा बिजली की लाइन को बिना जोड़े ही नीचे दबा दिए जाने की शिकायत पर इसे तुरंत खुदवाकर देखा तथा जेवीवीएनएल के अधिकारियों को इस प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने तथा लोगों को परेशानी नहीं होने देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नालियों की नियमित सफाई के संबंध में भी लोगों से फीडबैक लिया तथा नगर परिषद आयुक्त को नियमित सफाई करवाने के लिए सफाई कर्मियों को पाबंद करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सीवरेज के कार्य को समय पर पूरा करने, वाहनों के निकलने में परेशानी नहीं हो ऐसी व्यवस्था करने तथा काटी गई पेयजल लाइनों एवं लीकेजों को तुरंत दुरस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के मुख्य बाजार में पैदल पहुंचने की जानकारी मिलने पर अनेकों नागरिकों ने मौके पर पहुंच कर खुदी पड़ी सड़क, सीवरेज के धीमी गति से हो रहे कार्य, नालियों की सफाई सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने नागरिकों द्वारा बताई गई समस्याओं को ध्यान से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस चौकी तक पैदल पहुुंचकर पूरे बाजार की स्थिति तथा खुदी पड़ी सड़क एवं रूडिप द्वारा करवाए जा रहे कार्य का अवलोकन किया। अधिकारियों से सवाल जवाब कर व्यवस्थाओं को जांचा। इस दौरान जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता वी के अग्रवाल, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता हरीश अग्रवाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधीक्षण अभियंता सीताराम मीना, अधिशासी अभियंता हरज्ञान मीना, सीपीओ बाबूलाल बैरवा, नगर परिषद के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जैन बावड़ी का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर स्थित जैन बावड़ी का निरीक्षण किया तथा इस परंपरागत जल स्रोत के जीर्णोद्धार के लिए किये गये जल संरक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बावड़ी की सतह की गाद हटाने, मिट्टी खुदाई कर गहराई बढ़ाने तथा सफाई करवाने के संबंध में नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए।
सरकारी सूत्रों के अनुसार कलेक्टर ने जिला मुख्यालय पर स्थित अन्य बावड़ियों तथा इनमें करवाएं गए सौंदर्यीकरण एवं जल संरक्षण कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बरसात के दौरान बावड़ी में पानी की आवक के बाद सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर निर्देश दिए। कलेक्टर ने बावड़ी की दीवार में उगे बड के पेड़ के संबंध में भी निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव एवं अधिशासी अभियंता राकेश कुमार ने परंपरागत जल स्रोत विकास योजना के तहत अन्य कार्यों के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने बड़े भवनों एवं होटलों में वाटर हार्वेस्टिंग के संबंध में भी आयुक्त से जानकारी लेकर निर्देश दिए।