आरकेएसएमबीके (RKSMBK) कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार को सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर योगेश स्वामी और अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सवाई माधोपुर ने राउमावि पांचोलास, राउमावि धनोली और राउप्रावि सेकसरिया का निरिक्षण किया।
निरिक्षण के दौरान धनोली में एबीएल कक्ष और नवाचारों की प्रशंसा की और साथ ही सेकसरिया विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। पांचोलास में स्टाफ सदस्यों की मीटिंग लेकर आरकेएसएमबीके की जानकारी दी। इस दौरान बोर्ड परिक्षा के परिणाम पर भी चर्चा की।