राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार श्वेता गुप्ता, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा आज बुधवार को जिला कारागृह सवाई माधोपुर एवं उपकारागृह गंगापुर सिटी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने जिला कारागृह एवं उपकारागृह में निरूद्ध बंदियों एवं कर्मचारियों की जानकारी लेने के साथ ही कोविड जांच में पाॅजिटिव पाये गये बंदी एवं कार्मिकों के उपचार एवं क्वारंटाइन की जानकारी प्राप्त की।