कार्यालय पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामड़ी के अधीन संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की मासिक समीक्षा बैठक स्थानीय विद्यालय में आयोजित की गई।
पीईईओ शिवचरण मीना प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मासिक समीक्षा बैठक में पोशाक सिलाई राशि भुगतान, शत – प्रतिशत जनाधार प्रमाणीकरण, SNA के माध्यम से आवंटित राशि का शत – प्रतिशत भुगतान, साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत परीक्षा आयोजन, बोर्ड परीक्षाओं के सत्रांक प्रविष्टि, गतिविधि आधारित गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण, विद्यालय स्वच्छता, बाल – वाटिका, सुरुचिपूर्ण मध्यान्ह भोजन आदि बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा – निर्देश प्रदान किये गए व आवश्यक डाक प्राप्त की।
बैठक में पीईईओ शिवचरण मीना, अधीनस्थ संस्था प्रधान सुरेश चन्द जैन खेड़ली कलां, सीताराम साहू इटावा, हेमराज कीर करेला, सीमा बैरवा घुड़ासी, अनिता रावल ख़िदरपुर, अनिता मीना भगत का टापरा के अतिरिक्त गजेन्द्र, केशव शर्मा, रामकिशोर मीना व अशोक सेन आदि कार्मिक मौजूद रहे।