स्वीप प्रभारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार ने जिले के एआरओ तथा स्वीप गतिविधियों से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में स्वीप गतिविधियों का अधिक से अधिक आयोजन किया जाए और साथ ही उसका अधिकतम प्रचार-प्रसार भी किया जाए।
स्वीप प्रभारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार तथा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी. सिंह के निर्देशन में जिले में बहुत अच्छी तरह से स्वीप गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। स्वीप प्रभारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वीप गतिविधियों का मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जाए ताकि लोक सभा आम चुनाव 2019 के तहत आगामी 29 अप्रैल को सवाई माधोपुर जिले के मतदाता अधिकतम मतदान करने के लिए प्रेरित हो सके। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग की ओर से जिलों में हो रही स्वीप गतिविधियों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
स्वीप प्रभारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में स्वीप गतिविधियों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि रोजाना रैलियो, दीपदान, मांडने, मेहंदी इत्यादि तथा अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वीप का प्रचार-प्रसार किया जावे।
जिला स्वीप प्रभारी ने जिले के समस्त स्वीप नोडल अधिकारी एवं विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां-जहां नरेगा के श्रमिक लगे हुए हैं, नाडिया या अन्य स्थानों पर जहां नरेगा का कार्य चल रहा है, वहां पर स्वीप के रथो को ले जाएं और वहां उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को स्वीप गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जावे। ईवीएम और वीवीपैट के बारे में जानकारी देकर मॉक पोल भी करवाया जाए।