देवउठनी एकादशी से शादी ब्याह का सीजन शुरू हो रहा है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने इस सम्बंध में सभी जिलावासियों से अपील की है कि खुशियों के इस मौके पर पूर्ण सावधानी बरत कर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम करने में सहयोग करें।
जिला कलेक्टर ने इस सम्ंबध में अधिकारियों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशनों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाकर वहॉं आने वाले यात्रियों की जॉंच करने के निर्देश दिये हैं।
यदि यात्री ने कोविड-19 टीके की डोज नहीं लगवाई है तो आवश्यक रूप से उसकी आरटी-पीसीआरनेगेटिव रिपोर्ट ली जाए। यह नहीं होने पर आरटीपीसीआर जॉंच की जाएगी। मैरिज गार्डन में कोविड-19 प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना की जाएगी।
मैरिज गार्डन के कार्मिक के टीके की दोनों डोज लगी हो, मेहमान और आयोजक के भी टीके की डोज लगी होना सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि शादी समारोह में अधिकतम 200 व्यक्ति अनुमत है।
इसकी जॉंच और पालना सुनिश्चित करवाने के लिये दोनों नगर परिषद आयुक्त 1-1 नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। इसके अतिरिक्त एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस अधिकारी भी एसओपी की पालना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर ने पर्यटन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लक्जरी होटलों में होने वाली डेस्टीनेशन वेडिंग आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने सीएमएचओ समेत चिकित्सा विभाग व संबंधित अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए।