जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर. एस. चौहान को निर्देश दिये हैं कि लॉकडाउन गाइडलाइन की अक्षरशः पालना के साथ स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत गत वित्तीय वर्ष के शेष बचे 34 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करवाएं। उल्लेखनीय है कि गत वित्तीय वर्ष में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 115 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाना था लेकिन इनमें से 81 का निर्माण ही पूर्ण हो पाया।
इससे पूर्व 2019-20 में भी 81 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण करवाया गया है। 2019-20 में 17806 तथा गत वित्तीय वर्ष में 14403 घरों में स्वच्छ शौचालय का निर्माण किया गया।