जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आज मंगलवार को बहरावंडा खुर्द ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा, ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पंचायत का रिकॉर्ड पूरा नहीं किए जाने तथा योजनाओं की क्रियांविति में लापरवाही बरतने पर चार्जशीट देने के निर्देश सीईओ जिला परिषद को दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड की जांच की। यहां ग्राम विकास अधिकारी गुलाब योगी द्वारा रिकॉर्ड पूर्ण नहीं किया गया था। वहीं विभागीय योजनाओं में भी लापरवाही पाई गई ऐसे में दूरभाष सीईओ को संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को 17 सीसीए के तहत चार्जशीट देने के निर्देश दिये।