सवाई माधोपुर: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सवाई माधोपुर में आज शुक्रवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर राज्य मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी बलजीत मीना ने ओजोन परत को संरक्षित करने के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की कहा – ओजोन परत नहीं होंगी तो हमारा जीवन भी नहीं होगा, इसलिए ओजोन परत को बचाने में जो कुछ हम कर सकते हैं, अधिक से अधिक सभी को प्रयास करना चाहिए।
प्रदूषण नियंत्रण मंडल क्षेत्रीय अधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित होकर चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन करवाया। कार्यक्रम संयोजक जी पी मीना एवं अन्य शिक्षकों ने प्रतियोगी छात्रों की लेखन का मूल्यांकन कर कक्षावार प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता प्रतिभागी निश्चित किए। प्रदूषण नियंत्रण मंडल क्षेत्रीय अधिकारी बलजीत मीना व विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश्वर सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
मंडल क्षेत्रीय अधिकारी और विद्यालय प्राचार्य ने विद्यार्थियों व समस्त शिक्षकों को प्रदूषण पर नियंत्रण करने और प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने हेतु प्रेरित किया। अन्त में अल्पाहार और कपड़े के बैग वितरित कर प्लास्टिक उपयोग नही करने का निवेदन किया गया। कार्यक्रम में मंडल कार्यालय के राजकुमार गुर्जर कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता रविंद्र कुमार मनोहरिया सहायक लेखाधिकारी आकांक्षा शर्मा कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एवं धर्मराज मीणा कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता आदि स्टाफ उपस्थित रहे।