अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन 8 मार्च को सुबह 11 बजे पंचायत समिति परिसर में होगा। इस अवसर पर बालिका शिक्षा के क्षेत्र में पद्यमाक्षी अवार्ड विजेता कक्षा 10वीं एवं 12वीं में स्कूटी प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित कि या जायेगा। कार्यक्रम में नाटक, गीत एवं सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जायेगा।
कार्यक्रम में जिले की सर्वश्रेष्ठ साथिन का पुरस्कार 11 हजार रूपये नकद प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही प्रत्येक ब्लॉक से एक साथिन एवं श्रेष्ठ कार्य करने वाले विभागीय कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जायेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले मानदेय कर्मियों एवं पीएमएमवीवाई योजना में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक महेश गुप्ता ने दी।