Friday , 29 November 2024

वर्चुअल लैब्स विषय पर हाइब्रिड मोड पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर एवं आईआईटी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत स्नातकोत्तर एवं स्नातक स्तर के विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं एवं प्रतिभागियों को एनईपी 2020 में अनुशंसित वर्चुअल लैब्स के विभिन्न आयामों से परिचित कराने हेतु “वर्चुअल लैब्स” विषय पर प्रातः 11.00 बजे से हाइब्रिड मोड पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य संरक्षक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गोपाल सिंह, संरक्षक प्रो. राजेन्द्र कुमार शर्मा, विशेष सलाहकार प्रो. दिनेश चंद शर्मा, कोऑर्डिनेटर डॉ. रोमिला कर्णावट एवं डॉ. प्रेम सोनवाल एवं डॉ. लखपत मीना, डॉ. राकेश मीना द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ।

 

प्राचार्य प्रो. गोपाल सिंह ने अपने स्वागत भाषण में बताया की वर्चुअल लैब प्रोजेक्ट विज्ञान और इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों में सिमुलेशन आधारित लैब्स तक रिमोट एक्सेस प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका है। प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान समय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वर्चुअल लैब्स दूर-दराज के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो अच्छी लैब सुविधाओं के साथ-साथ प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी को दूर करता है। कार्यशाला के संरक्षक प्रो. राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि वर्चुअल लैब्स छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण है जो सिमुलेशन आधारित प्रयोग के माध्यम से प्रयोगशाला की कमी को दूर करता है। इससे समय व खर्च बचाया जा सकता है।

 

International workshop organized on Hybrid Mode on the subject of Virtual Labs

 

इन्होंने कृषि विज्ञान में वर्चुअल लैब्स का महत्त्व बताया। इसके पश्चात कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर डॉ. रोमिला कर्णावट एवं डॉ. प्रेम सोनवाल ने कार्यशाला का महत्व बताते हुए बताया कि वर्चुअल लैब्स द्वारा कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग करके बच्चे आभासी वातावरण में अंतरिक्ष, पर्यावरण, गुरुत्वाकर्षण सहित भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित से जुड़े जटिल विषयों को समझ सकेंगे। कार्यशाला में संकाय सदस्य प्रो. पांचाली शर्मा, रामलाल बैरवा, प्रो. सुनीता मीना, डॉ. अनीता मीना, डॉ. प्रियंका सैनी, मनीषा कुमारी शर्मा, डॉ. शाहिद जैदी, गंगासहाय मीना एवं शकील अहमद आदि ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यशाला का सफल संचालन कोऑर्डिनेटर डॉ. रोमिला कर्णावट एवं डॉ. प्रेम सोनवाल ने किया किया।

 

कार्यशाला में मुख्य वक्ता आईआईटी दिल्ली से सीनियर फील्ड इंजीनियर प्रतीक शर्मा एवं उनकी टीम के सदस्य चिराग डे एवं जस्सी प्रसाद ने पीपीटी एवं विडियो के जरिए वर्चुअल लैब्स के माध्यम से विभिन्न प्रयोग करके दिखाए। इन्होंने प्रतिभागियों को वर्चुअल लैब्स की वेबसाइट पर जाकर नए नए प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला के इंटररेक्शन सत्र में प्रतिभागियों के प्रश्नों का मुख्य वक्ता ने उत्तर दिए। कार्यशाला को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्यों का योगदान रहा। कार्यशाला में अमेरिका, कनाडा, स्कॉटलैंड, जापान, चाइना के प्रतिभागियों के साथ-साथ भारत के विभिन्न राज्यों तमिलनाडु, महाराष्ट्र, झारखंड, असम, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात एवम आंध्र प्रदेश से लगभग 700 प्रतिभागियों ने गूगल मीट लिंक द्वारा एवं महाविद्यालय परिसर में भाग लिया। कार्यशाला के अंत मे कार्यशाला के प्रभारी डॉ. रोमिला कर्णावट कार्यशाला में जुड़े रहे सहभागियों का कार्यशाला को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

Kundera Sawai Madhopur Police News 28 Nov 24

5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !