रीट परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए संभागीय आयुक्त भरतपुर पीसी बैरवाल ने आदेश जारी कर 26 सितंबर को सुबह 5 बजे से सांय 5 बजे तक भरतपुर संभाग के संपूर्ण सीमा क्षेत्र (जिला सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर एवं धौलपुर) में लीज लाइन को छोडकर 2जी/3जी/4जी डाटा, इंटरटनेट, बल्क एसएमएस/एमएमएस/वाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर एवं अन्य सोशल मीडिया सर्विस जो इंटरनेट के माध्यम से प्रोवाइड होती है (लेंड लाइन एवं मोबाइल की वॉइस कॉल को छोडकर) अस्थाई रूप से निलंबित की है।
रीट परीक्षा के मध्यनजर इंटरनेट के माध्यम से फेक न्यूज, दुर्घटनाओं की अफवाहे, पेपर लीक की अफवाहें आदि से कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह निलंबन किया गया है।