सेवा भारती समिति सवाई माधोपुर द्वारा 23 मई पीपल पूर्णिमा को आयोजित किए जा रहे तृतीय राम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने विवाह सम्मेलन में आमंत्रण पत्र देकर उनसे विवाह सम्मेलन में वर वधुओं को आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया गया।
सेवा भारती समिति सवाई माधोपुर के जिला अध्यक्ष डॉ. बृज बल्लभ शर्मा ने बताया कि विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ो का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 10 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है जो स्थानीय बालिका आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय टोंक रोड़ सवाई माधोपुर में 23 मई को परिणय सूत्र में बंधेंगे। इस अवसर पर विवाह सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. आर. पी. गुप्ता, संयोजक अजय शर्मा, राम प्रसाद राजपूत, जयराम मीणा, अमित चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।