Saturday , 24 May 2025

ग्राम खटुपुरा में विशेष जन चेतना कार्यक्रम आयोजित

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, सवाईमाधोपुर द्वारा जिले के ग्राम खटुपुरा में आयोजित विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि पंचायत समिति सवाई माधोपुर के प्रधान सूरजमल बैरवा ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए जागरूकता रहना अंत्यत आवश्यक है।

jan chetna program Khatupura village
कार्यक्रम की शुरूआत में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को ग्रामीणों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजंली दी गई।
बैंक ऑफ बड़ौदा लीड बैंक के वित्तीय साक्षरता अधिकारी रामधन मीणा ने बताया कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बैंक में खाता होना अति आवश्यक है, खाता खुलवाकर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाली प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना से जरूर जुड़ें। उन्होंने मुद्रा योजना, डिजिटल इण्डिया, कैशलेस लेनदेन के बारे आमजन को विस्तारपूर्वक जानकारी देकर लाभान्वित किया।
इस अवसर पर सहायक कृषि अधिकारी योगेन्द्र शर्मा ने ग्रामीणजनों के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ने की अपील की। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़े किसानों को फसल बीमा ऑटो डेबिट के आधार पर बैंको/कम्पनियों द्वारा किया जा रहा है, किन्तु शेष किसानों के लिए यह वैकल्पिक है। शेष किसानों को भी इस योजना से जुड़ना चाहिये, क्योंकि यह बहुत कम प्रीमियम पर है, साथ ही 30 प्रतिशत खराबे की स्थिति में भी पूरे भुगतान की गारंटी भी है। उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड, सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य के दामों में की गयी वृ़िद्ध, नीम कोटेड यूरिया, कृषि यंत्रों की खरीद में मिलने वाले अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी व मिट्टी की उर्वरता परीक्षण, प्रधानमंत्री सिचाई योजना के बारे में भी बताया।
ग्रामीण युवाओं को रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम से जोड़ने के लिए राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के समन्वयक राजकुमार मलिक ने कहा कि सरकार की कौशल विकास योजना महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकारी नौकरी सभी को नही मिल सकती। हमें अपने कौशल का विकास करते हुए रोजगार के अवसर बढाने होंगे जिससे कि संसाधनों का सदुपयोग हो सके। ग्रामीण युवाओं को रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय कौशल आजीविका एवं कौशल विकास योजना अन्तर्गत युवाओं को कृषि, एग्रो एण्ड फूड प्रोसेसिंग, इलैक्ट्रिक, भवन निर्माण, ऑटो रिपेयर, आईटी आदि विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं प्रशिक्षण केन्द्रों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इससे जुड़ने के लिए राजस्थान कौशल एवं आजिविका विकास निगम के कार्यालय में संपर्क कर पंजीकरण कराया जा सकता है। पंजीकरण के उपरान्त सरकार द्वारा निःशुल्क विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों में स्किल इण्डिया कार्यक्रम के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटुपुरा के प्रधानाचार्य राजेश कुमार गर्ग ने स्वच्छ भारत अभियान, मिड-डे-मील, दुग्घ योजना की जानकारी देते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को बढावा देते हुए कहा कि बेटियों में शिक्षा का स्तर बढाने के लिए हर बेटी का सरकारी विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश दिलाने पर सरकार द्वारा 5000 रूपया अनुदान राशि के रूप में बेटी के खाते में जमा करायी जाती है।
क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी ने कहा कि ग्राम का प्रत्येक व्यक्ति जब तक जनकल्याणकारी योजनाओं से नहीं जुड़ जाता तब तक ग्राम का विकास नही हो सकता, अतः ऐसे कार्यक्रमों में जानकारी लेकर अवश्य लाभ लेवें।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के बीच मौखिक प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। ग्राम पंचायत खटुपुरा में पूर्व प्रचार के तहत आयोजित चित्रकला आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो की तरफ से मुख्य अतिथि प्रधान सूरजमल बैरवा द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mitrapura Police Sawai Madhopur News 23 May 25

अपह*रण कर महिला से दु*ष्कर्म के 3 आरोपियों को दबोचा

अपह*रण कर महिला से दु*ष्कर्म के 3 आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मित्रपुरा …

RBSE 12th board result released

RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी

RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी     अजमेर: RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट …

7 हजार 451 सदस्यों ने स्वेच्छा से छोड़ा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ

सवाई माधोपुर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के …

Bonli And Khandar Police Sawai Madhopur News 22 May 25

अ*वैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

अ*वैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त   …

Khandar Police Sawai Madhopur News 22 May 25

अ*वैध श*राब की 6 पेटी सहित एक बाइक जब्त

अ*वैध श*राब की 6 पेटी सहित एक बाइक जब्त     सवाई माधोपुर: खंडार थाना …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !