कलेक्ट्री के बाहर पूरे जिले से लोग राजकीय कार्य के लिए आते है कार्यालयों में न्यायालयों में अपनी बारी का इंतजार करने के लिए चाय की थड़ी पर चर्चा करते हैं। लोकसभा चुनाव की चर्चा चल पड़ी लोग अपनी अपनी राय रखने लगे। एक युवक जो जाति प्रमाण पत्र बनवाने आया था कहने लगा सवाई माधोपुर में मेगा हाइवे चालू हो गया। मेडिकल कॉलेज का कार्य चल रहा है अच्छा है पर युवकों को रोजगार के अवसर मिलने चाहिए। लोग रोजगार के लिए भटक रहे हैं। केन्द्र में विभिन्न विभागों में पद खाली है उन्हे भरना चाहिए।
तभी एक रेवन्यू में अपनी रजिस्ट्री रजिस्टार के यहां रजिस्टर्ड कराने आया किसान बोला बैंकिंग कर्ज से किसान दब रहे है फसलों का सही मूल्य नहीं मिल रहा बरसात से फसल खराब हो जाती है मुआवजा नहीं मिलता। किसान निधि की राशी कम है और बढ़नी चाहिए ताकि किसान कर्ज के बोझ से उभर सके। तभी एक बुजुर्ग महाशय चाय की चुस्की लेते बोले रेलवे की जयपुर लाइन का दोहरीकरण शीघ्र होना चाहिए ताकि जयपुर के लिए लगने वाला समय कम हो सके।
तभी चाय वाला बोल पड़ा भाईसाहब घोषणा तो हो जाती है पर मूल अमली जामा नहीं पहनाया जाता। पिछले से पिछले चुनाव में टोंक से सवाई माधोपुर रेल लाइन बिछाने की घोषणा हुई थी। आज तक उस पर काम नहीं हुआ। विद्यार्थी जो मूल निवास बनवाने आया था कहने लगा सवाई माधोपुर में कृषि संकाय है पर इसे कृषि महाविद्यालय में बदलना चाहिए। तभी एक व्यापारी बोला देखो भाईसाहब जंगल के कारण यहां उद्योग नहीं लग रहे हैं यह रोक हटनी चाहिए। आए दिन लगने वाले जाम से रेल्वे अंडर पास बनाकर जाम से मुक्ति दिला सकता है।
एक वंदे भारत जन शताब्दि ट्रेन चलनी चाहिए। जो जयपुर, वाया, सवाई माधोपुर, गंगापुर, दिल्ली तक चलनी चाहिए। जयपुर से कोटा के मध्य मेमो ट्रेन चलनी चाहिए। एक बोला रणथंभौर दुर्ग का विकास होना चाहिए। वहां सौर लाइट एवं मोबाइल कनेक्टीवीटी के लिए टावर लगना चाहिए। हम्मीर का स्मारक एवं संग्रालय बनना चाहिए। प्रधानमंत्री चिरंजीवी योजना में सभी लोगों का इलाज होना चाहिए तथा सभी रोग आने चाहिए।