लोकतंत्र के चार सशक्त स्तंभों में से एक, बेबाक, स्पष्ट और निडर हमारे पत्रकार हमारे देश और देशवासियों को जागृत बनाए रखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हैं। वे तीखे हैं पर हमारी जान बचाने के काम आने वाली किसी डॉक्टर की सुई की तरह। किन्तु इस प्रतिदिन बदलने वाली समाचार की सुर्खियों में खो कर हम इन पत्रकार बंधुओं की संवेदनशीलता और सहृदयता को देखना संभवतः भूल जाते हैं। कोरोना महामारी के सबसे कठिन दौर में, हमारे डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी आदि सभी फ्रंटलाइन कार्मिकों के साथ खड़े हो कर, अपनी जान जोखिम में डाल हमें पल-पल की खबर देने वाले हमारे मीडिया जगत के ये साथी साधुवाद और हृदय से सम्मान के पात्र हैं। यह विचार समाजसेविका एवं होटल अनुरागा की डायरेक्टर अर्चना मीना ने आज रणथंभौर रोड़ स्थित अपने निवास पर आयोजित दीपावली मिलन एवं कोरोना वॉरियर्स पत्रकार सम्मान समारोह में व्यक्त किये।
अर्चना मीना ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना महामारी की गंभीरता, उससे बचने के उपायों का निरंतर प्रसार कर हमारे मीडिया बंधुओं ने अनगिनत जानों को जोखिम उठाने से बचाया है अन्यथा भारत जैसे विशाल देश में इतने व्यापक रूप से अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को सतर्क करना असम्भव जान पड़ता है। खुद संक्रमित होने के भय को दरकिनार करते हुए पत्रकार जगत के हमारे इन सेनानियों ने मजदूरों के पलायन की जानकारी और कवरेज से ले कर घर-घर भोजन पहुंचाने तक का काम अपने बल पर किया है। पत्रकार बंधुओं की इसी संवेदनशीलता को नमन करते हुए आज मैंने दीपावली मिलन एवं कोरोना वॉरियर्स पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर अर्चना मीना की माँ एवं दौसा सांसद जसकौर मीना ने भी पत्रकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कोरोना वॉरियर्स के रूप में उन्हें सम्मानित करते हुए शॉल ओढाया तथा स्मृति चिन्ह एवं उनकी छोटी पुत्री रचना मीना द्वारा लिखित उनकी जीवनी अविरल धारा भेंट की।
इस अवसर पर अर्चना मीना एवं जसकौर मीना ने सवाई माधोपुर में रोजगार तथा विकास को लेकर पत्रकारों से सुझाव भी लिए। उन्होंने आगामी सवाई माधोपुर व गंगापुर सिटी में होने जा रहे नगर परिषद चुनावों में ऐसे लोगों को चुनकर भेजने की अपील की जो लोग दलगत राजनीति से ऊपर जनभावनाओं के साथ विकास में भागीदारी सुनिश्चित कर सके। कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों ने भी अपने अनुभव साझा किए तथा विभिन्न सकारात्मक मुद्दों पर विचार व्यक्त करते हुए कोरोना वॉरियर्स के रूप में उन्हें सम्मानित करने के लिए अर्चना मीना एवं सांसद जसकौर मीना का आभार प्रकट किया।
सम्मान समारोह में पत्रकार सुरेश सोगानी, राजेश शर्मा, अरविंद चौहान, जियाउल इस्लाम, गिर्राज शर्मा, लोकेश टटवाल, दिलीप पाटीदार, राकेश वर्मा, प्रमोद शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, गजानन्द शर्मा, राजेश गोयल, हरकचन्द जैन, जितेंद्र जैन, राजमल जैन, सत्यनारायण नावरिया, शहजाद बैग, दिलीप शर्मा आदि मौजूद रहे।