गुजरात के राजकोट से भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा गत दिनों राजपूत समाज की महिलाओं को लेकर की गई गलत टिपण्णी के बाद गुजरात सहित देश भर के राजपूतों में भाजपा को लेकर आक्रोश नज़र आ रहा है। वहीं अब श्री राजपूत करणी सेना ने भी रुपाला के बयान को लेकर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना आज सोमवार को सवाई माधोपुर पहुंचे। जहां उन्होंने रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता कर लोकसभा चुनावों में भाजपा को वोट नहीं देने और भाजपा के खिलाफ राजपूत समाज को एक जुट कर भाजपा का बहिष्कार करने की बात कहते हुए भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। श्रीराजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा राजपूत समाज की महिलाओं के लिए जिस तरह से गलत बयानबाजी की गई उसे करणी सेना और राजपूत समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि राजपूत हमेशा से ही भाजपा का कोर वोटर रहा है। इसी के चलते राजपूतों एवं करणी सेना ने भाजपा से रुपाला का टिकिट काटने की मांग की। लेकिन भाजपा के केंद्रीय नेतृव द्वारा चेतावनी के बावजूद रूपाला का टिकिट नहीं काटा गया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा एक मुट्ठी बाजरे के लिए दिल्ली की सल्तनत खोना चाहती है तो राजपूत समाज और करणी सेना भी तैयार है। महिलाप सिंह मकराना ने कहा कि रुपाला के बयान के खिलाफ गुजरात सहित देश भर के राजपूतों में आक्रोश व्याप्त है और भाजपा सरकार द्वारा राजपूतों के रुपाला के विरोध प्रदर्शन के दौरान जिस तरह का बरताव किया जा रहा है और राजपूत महिलाओं व पुरुषों को प्रताड़ित कर जेल भेजा जा रहा है वो भाजपा की मानसिकता दर्शा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बार राजपूत समाज किसी भी कीमत में भाजपा को वोट नहीं करेगा और भाजपा के खिलाफ वोट करेगा। उन्होंने कहा कि राजपूतों के सम्मान के लिए करणी सेना भी मैदान में है और करणी देना देश के 24 राज्यों की हर लोकसभा सीट पर पहुंचने का प्रयास कर रही और राजपूतों को भाजपा के खिलाफ एक जुट कर रही है। उन्होंने कहा कि करणी सेना राजपूतों की बेइज्जती बर्दास्त नहीं करेगी। महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि भाजपा द्वारा अपने कोर वोटर रहे राजपूतों के साथ इस तरह का व्यवहार कर रही, जिससे राजपूत खासे नाराज है और इस बार के लोकसभा चुनावों में राजपूत भाजपा का समर्थन नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा राजपूतों के नेताओं को साइड लाइन लगाने का काम किया जा रहा है। वीके सिंह, राजेन्द्र राठौड़ सहित कई बड़े नेताओं के टिकिट काट दिए गए और योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेताओं को दरकिनार करने की तैयारी चल रही है। भाजपा ने नरेंद्र सिंह तोमर जैसे नेताओं को घर बैठा दिया। उन्होंने कहा कि इस बार देश का राजपूत समाज भाजपा के खिलाफ वोट करेगा और करणी सेना पूरी तरह से भाजपा को पटखनी देने के लिए तैयार है। प्रेसवार्ता के दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सिंह खिजुरी, जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह चितारा, देवेंद्र सिंह हाड़ा, हेमंत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Tags Hindi News Hindi News Update Karni Sena Latest Hindi News Latest Hindi News Updated Loksabha Election LokSabha Election 2024 Loksabha Elections Loksabha Elections 2024 News Rajput Karni Sena Sawai Madhopur Sawai Madhopur News Shri Rajput Karni Sena
Check Also
सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी
सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …
महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा
महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा सवाई माधोपुर: सवाई …
कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण
सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज सवाई माधोपुर: …
5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …