Monday , 6 May 2024
Breaking News

भाजपा के खिलाफ करणी सेना ने खोला मोर्चा : महिपाल सिंह मकराना ने भाजपा के खिलाफ वोट देने की कहीं बात 

गुजरात के राजकोट से भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा गत दिनों राजपूत समाज की महिलाओं को लेकर की गई गलत टिपण्णी के बाद गुजरात सहित देश भर के राजपूतों में भाजपा को लेकर आक्रोश नज़र आ रहा है। वहीं अब श्री राजपूत करणी सेना ने भी रुपाला के बयान को लेकर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना आज सोमवार को सवाई माधोपुर पहुंचे। जहां उन्होंने रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता कर लोकसभा चुनावों में भाजपा को वोट नहीं देने और भाजपा के खिलाफ राजपूत समाज को एक जुट कर भाजपा का बहिष्कार करने की बात कहते हुए भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। श्रीराजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा राजपूत समाज की महिलाओं के लिए जिस तरह से गलत बयानबाजी की गई उसे करणी सेना और राजपूत समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि राजपूत हमेशा से ही भाजपा का कोर वोटर रहा है। इसी के चलते राजपूतों एवं करणी सेना ने भाजपा से रुपाला का टिकिट काटने की मांग की। लेकिन भाजपा के केंद्रीय नेतृव द्वारा चेतावनी के बावजूद रूपाला का टिकिट नहीं काटा गया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा एक मुट्ठी बाजरे के लिए दिल्ली की सल्तनत खोना चाहती है तो राजपूत समाज और करणी सेना भी तैयार है। महिलाप सिंह मकराना ने कहा कि रुपाला के बयान के खिलाफ गुजरात सहित देश भर के राजपूतों में आक्रोश व्याप्त है और भाजपा सरकार द्वारा राजपूतों के रुपाला के विरोध प्रदर्शन के दौरान जिस तरह का बरताव किया जा रहा है और राजपूत महिलाओं व पुरुषों को प्रताड़ित कर जेल भेजा जा रहा है वो भाजपा की मानसिकता दर्शा रहा है।
Karni Sena opens front against BJP Mahipal Singh Makrana talks about voting against BJP
उन्होंने कहा कि इस बार राजपूत समाज किसी भी कीमत में भाजपा को वोट नहीं करेगा और भाजपा के खिलाफ वोट करेगा। उन्होंने कहा कि राजपूतों के सम्मान के लिए करणी सेना भी मैदान में है और करणी देना देश के 24 राज्यों की हर लोकसभा सीट पर पहुंचने का प्रयास कर रही और राजपूतों को भाजपा के खिलाफ एक जुट कर रही है। उन्होंने कहा कि करणी सेना राजपूतों की बेइज्जती बर्दास्त नहीं करेगी। महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि भाजपा द्वारा अपने कोर वोटर रहे राजपूतों के साथ इस तरह का व्यवहार कर रही, जिससे राजपूत खासे नाराज है और इस बार के लोकसभा चुनावों में राजपूत भाजपा का समर्थन नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा राजपूतों के नेताओं को साइड लाइन लगाने का काम किया जा रहा है। वीके सिंह, राजेन्द्र राठौड़ सहित कई बड़े नेताओं के टिकिट काट दिए गए और योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेताओं को दरकिनार करने की तैयारी चल रही है। भाजपा ने नरेंद्र सिंह तोमर जैसे नेताओं को घर बैठा दिया। उन्होंने कहा कि इस बार देश का राजपूत समाज भाजपा के खिलाफ वोट करेगा और करणी सेना पूरी तरह से भाजपा को पटखनी देने के लिए तैयार है। प्रेसवार्ता के दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सिंह खिजुरी, जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह चितारा, देवेंद्र सिंह हाड़ा, हेमंत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

कैलाश मानसरोवर तथा तिब्बत की आजादी के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे – डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी

भारत तिब्बत सहयोग मंच का रजत जयंती दिवस मनाया, पक्षियों हेतु बांधे परिंडे भारत तिब्बत …

Demarcation work will start again in the new districts declared in Rajasthan

राजस्थान में घोषित नए जिलों में फिर शुरू होगा सीमांकन का काम

राजस्थान के 15 जिलों में नवंबर-दिसंबर माह में पंचायत और जिला परिषद के चुनाव प्रस्तावित …

Last date to apply for PTET tomorrow

पीटीईटी में आवेदन करने की अंतिम तिथि कल, अब तक 4.12 लाख भर चुके हैं फॉर्म

पीटीईटी में आवेदन करने की अंतिम तिथि कल, अब तक 4.12 लाख भर चुके हैं …

The india's biggest medical entrance exam- NEET today

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा-नीट आज

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा-नीट आज     देश की सबसे बड़ी मेडिकल …

Railways earned 1 crore rupees from 23 thousand ticketless passengers

23 हजार बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से रेलवे को हुई 1 करोड़ रुपए की आय

सभी रेल मार्गों पर की औचक जांच, गंदगी फैलाने पर 1313 यात्रियों के विरुद्ध कार्यवाही …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !