जिले की खण्डार पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चो*री के मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी के चार आ*रोपियों को गिर*फ्तार कर बरसाना से ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद करने तथा चो*री में उपयोग की की गई क्रेटा कार को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के द्वारा विगत दिनों में जिले में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों के मध्यनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर राजवीर सिंह के निकटतम सुपरविजन में पुलिसकर्मियों की विशेष टीमें बनाकर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिये गये थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि गत 27 जनवरी को भरत लाल पुत्र रामकरण मीना निवासी बोदल थाना खण्डार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 जनवरी की रात को करीब 1 बजे ग्राम बोदल में प्रार्थी के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली चो*री हो गया। इस पर मामला दर्ज कर अनसुंधान बलवीर सिंह हैड कांस्टेबल को सौंपा गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखकर, संपत्ति संबंधी अपराधों व वाहन चो*री की वारदातों में वर्ष के चालानशुदा अपराधियों से तफ्तीश की गई।
घटनास्थल का घटना के समय का मोबाइल टावर कम्पनियों से बीटीएस डाटा लिया गया व संदिग्ध व्यक्तियों का चिन्हीकरण किया गया। जिसमें सीसीटीवी फुटेज में चोरी किए गये ट्रैक्टर-ट्रॉली की एक क्रेटा कार द्वारा रैकी करना सामने आया। जिस पर कार के उपयोगकर्ता के संबंध में जानकारी की गई तो सामने आया कि कार का उपयोगकर्ता भरत लाल उर्फ भरत्या पुत्र श्रीलाल मीना निवासी बिछोछ है।
जिसके संबंध में जानकारी की गई तो पाया कि वह वाहन चोरी व अन्य चो*री के प्रकरणों में आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध पुर्व में अन्य जिलों सहित विभिन्न थानों में करीब 49 मकदमें दर्ज हैं। उसके अलावा साथी महेश उर्फ दीपक मीणा के विरुद्ध ह*त्या का प्रयास, अप*हरण, चो*री के कुल चार प्रकरण पंजीबद्ध है।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा क्रेटा कार की मुवमेन्ट के बारे में अनुसंधान में सामने आया कि क्रेटा कार का मवमेन्ट भरतपुर, डीग, नगर की तरफ हो रहा है। 3 फरवरी को पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर नगर कस्बे में क्रेटा कार ने नगर थाने की सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी। कार से तीन आ*रोपियों भरतलाल उर्फ भरत्या, हरिओम मीना उर्फ एच.आर., महेश उर्फ दीपक मीना को डिटेन कर पूछताछ की गई तो ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरसाना में खड़ा करना बताया।
जिस पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरसाना से बरामद किया गया। साथ ही मामले में सह आ*रोपी रामकेश मीना को ग्राम सेवती कलां से डिटेन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि इस सम्पूर्ण वारदात के खुलासे में अजीत मोगा सहायक उपकनरीक्षक सायबर सेल, बलवीर सिंह हैड कांस्टेबल छाण, गजानन्द कांस्टेबल छाण की अहम भूमिका रही।