खंडार थाना पुलिस ने ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से 11 हजार 670 रुपए जब्त किये है। पुलिस ने आरोपी राजू पुत्र सीताराम, गरीबा पुत्र राजू, फते सिंह पुत्र नवल सिंह, राजेश पुत्र गोपाल एवं महावीर पुत्र बद्रीलाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार विश्नोई ने लोकल एवं स्पेशल एक्ट की अधिकाधिक कार्रवाई करने हेतु जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित कर रखा है। जिस पर सुनिल कुमार विश्नोई जिला पुलिस अधीक्षक एवं सुरेन्द्र कुमार दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन एंव वृत्ताधिकारी, वृत्त ग्रामीण अनिल कुमार डोरिया के निर्देशन में भगवान लाल थानाधिकारी खण्डार द्वारा थाने पर दो टीम जोधराज सिंह हेड कांस्टेबल व मेघराज कांस्टेबल के नेतृत्व में गठित की गई।
दोनों टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना पर खंडार में अलग – अलग स्थानों से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जोधराज सिंह हेड कांस्टेबल की टीम द्वारा गोठबिहारी बालाजी के खाल के पास से आरोपी राजू पुत्र सीताराम निवासी गोठबिहारी खंडार, गरीबा पुत्र राजू निवासी रावरा खण्डार एवं फते सिंह पुत्र नवल सिंह निवासी तलावड़ा खंडार से जुआ उपकरण व 5 हजार 200 रूपये जप्त किए।
मेघराज हेड कांस्टेबल की टीम द्वारा ट्रक यूनियन के पास खंडार से आरोपी राजेश पुत्र गोपाल निवासी बस्सी मोहल्ला खंडार एवं महावीर पुत्र बद्रीलाल निवासी मीना मोहल्ला खंडार से जुआ उपकरण व 6 हजार 470 रूपए जप्त किए गए है। इस कार्रवाई के दौरान जोधराज सिंह हेड कांस्टेबल, हरिशंकर कांस्टेबल, सुरज्ञान कांस्टेबल, देशराज कांस्टेबल, मेघराज हेड कांस्टेबल, जगदीश कांस्टेबल, गजानन्द कांस्टेबल एवं शत्रुघन कांस्टेबल शामिल रहे।